यमुनानगर:हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. चुनाव आयोग ने भी तारीखों का ऐलान कर दिया है. वहीं राजनीतिक दलों ने भी प्रचार की गति को तेज कर दिया है. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनावी घोषणा पत्र जारी करती हैं, जिसमें वो जनता से कई लुभावने वादे करती हैं.
ईटीवी भारत की मुहिम
उन वादों में से कई तो पूरे हो जाते हैं, लेकिन कई सिर्फ घोषणा पत्र तक ही सीमित रहते हैं. इसी पर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम लोगों से उनकी राय जान रही है कि अगर उनको घोषणा पत्र बनाने का मौका दिया जाए तो वो किस तरह के काम अपने घोषणा पत्र में शामिल करना चाहेंगे.
रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा- युवा
इसी के तहत जगाधरी विधानसभा के युवाओं से बात की और सभी युवाओं ने घोषणा पत्र को लेकर अलग-अलग राय रखी. ज्यादातर युवाओं का कहना था कि वो युवाओं को रोजगार प्रदान करने की बात अपने घोषणा पत्र में रखेंगे. युवाओं के लिए नौकरियां बढ़ाने की बात भी घोषणा पत्र में करना चाहेंगे.