हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जगाधरी विधानसभा की 'जनता का घोषणा' पत्र: युवाओं ने कहा रोजगार चाहिए तो महिलाएं बोली सुरक्षा जरूरी

ईटीवी भारत के विशेष कार्यक्रम 'जनता के घोषणा पत्र' के तहत हमारी टीम यमुनानगर के जगाधरी में अग्रसेन कॉलेज पहुंची. यहां हमने कॉलेज के छात्रों से जाना कि उनके लिए घोषणा पत्र कैसा होना चाहिए.

जनता का घोषणा पत्र

By

Published : Sep 24, 2019, 7:53 AM IST

Updated : Sep 24, 2019, 12:41 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. चुनाव आयोग ने भी तारीखों का ऐलान कर दिया है. वहीं राजनीतिक दलों ने भी प्रचार की गति को तेज कर दिया है. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनावी घोषणा पत्र जारी करती हैं, जिसमें वो जनता से कई लुभावने वादे करती हैं.

ईटीवी भारत की मुहिम
उन वादों में से कई तो पूरे हो जाते हैं, लेकिन कई सिर्फ घोषणा पत्र तक ही सीमित रहते हैं. इसी पर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम लोगों से उनकी राय जान रही है कि अगर उनको घोषणा पत्र बनाने का मौका दिया जाए तो वो किस तरह के काम अपने घोषणा पत्र में शामिल करना चाहेंगे.

जगाधरी से जनता का घोषणा पत्र.

रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा- युवा
इसी के तहत जगाधरी विधानसभा के युवाओं से बात की और सभी युवाओं ने घोषणा पत्र को लेकर अलग-अलग राय रखी. ज्यादातर युवाओं का कहना था कि वो युवाओं को रोजगार प्रदान करने की बात अपने घोषणा पत्र में रखेंगे. युवाओं के लिए नौकरियां बढ़ाने की बात भी घोषणा पत्र में करना चाहेंगे.

खेलों पर सरकार का ध्यान कम- युवा
वहीं कुछ युवाओं ने खेलों को महत्त्व दिया और कहा कि वो खेलों को बढ़ावा देंगे और अपने घोषणा पत्र में नई खेल स्कीम को डालेंगे. युवाओं ने कहा कि आज प्रदेश में युवा खेल की तरफ प्रेरित हो रहे हैं. सरकार को चाहिए कि युवाओं के लिए नए स्टेडियम बनाए जाएं और उन्हें अच्छी व्यव्स्था दी जाए.

महिला सुरक्षा बहुत जरूरी
ऐसे ही कुछ युवा लड़कियों से भी बात की जिनका ये कहना था कि वो महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और व्यवसाय पर ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहती हैं और अपने घोषणापत्र में ज्यादा से ज्यादा इन मुद्दों को शामिल करना चाहती हैं.

कुल मिलाकर सभी युवा यही चाहते हैं कि चुनावी मौसम में जो घोषणा पत्र जारी किए जाते हैं और उसमें बड़े-बड़े दलों के द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं वो वादों को पूरी तरह से निभाया जाए.

ये भी पढ़ें- अंबाला और अंबाला छावनी के सफाई कर्मचारी चाहते हैं पक्के रोजगार की हो व्यवस्था

Last Updated : Sep 24, 2019, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details