यमुनानगर:पीटीआई टीचर पिछले करीब 100 दिनों से नौकरी बहाली की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. बुधवार को एक बार फिर पीटीआई टीचर का गुस्सा फूट पड़ा. वो शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने के लिए चल दिए. पीटीआई टीचर्स को रोकने के लिए पुलिस की तैनाती की गई और तीन बेरिकेड लगाए गाए.
पीटीआई टीचर्स को ये बेरिकेड भी नहीं रोक पाए. पीटीआई टीचर्स बेरिकेडिंग को तोड़ते हुए शिक्षा मंत्री के आवास तक पहुंच गए. पुलिस ने उनको रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन पीटीआई टीचर्स नहीं रूके. पीटीआई टीचर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से मिले और उन्हें नौकरी बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि पीटीआई टीचर्स ने उनको एक ज्ञापन सौंपा है. टीचर्स की मांगों पर गौर फरमाया जाएगा. साथ ही कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने को बाध्य हैं पर फिर भी वो इस पर गौर करेंगे.