यमुनानगर:डीजीपी जेल अकील मोहम्मद सोमवार को जिला जेल जगाधरी (yamunanagar district jail) का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि जेल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. कुछ समस्याएं थी, उनके बारे में जेल प्रशासन से बात की है, उन्हें जल्द ठीक किया जाएगा. वैसे तो कैदियों को अच्छा खाना दिया जा रहा है, लेकिन जमाना बदल रहा है, इसलिए वैरायटी को और बेहतर किया जाएगा. जेल में बंद सजायाफ्ता और दूसरे बंदियों से भी बातचीत की गई.
उन्होंने कहा कि नशे के बारे में दिशा निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई कैदी पैरोल से वापस आता है, तो उसकी विशेष जांच की जाएगी, क्योंकि यमुनानगर से उत्तर प्रदेश और हिमाचल का बार्डर सटा हुआ है. डीजीपी ने कहा कि प्रदेश की जेलों में बहुत सारे सुधार एकदम से शुरू किए गए हैं. सबसे बड़ा जो सुधार हम करने जा रहे हैं वह यह है कि कैदी जब भी जेल से सजा पूरी करके निकले, तो वह कुछ सीखकर निकले. बाहर जाकर वह मुख्यधारा में जुड़ सकें इसलिए बीच-बीच में इमरजेंसी पैरोल भी दी जाती है. इसका मुख्य उद्देश्य होता है कि वह समाज में बीच-बीच में जाकर मिलता रहे.