हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप: यमुनानगर में कई संगठनों ने फूंका यूपी के सीएम का पुतला

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के विरोध में यमुनानगर में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

protest in yamunanagar against hathras gangrape
हाथरस गैंगरेप: यमुनानगर में कई संगठनों ने फूंका यूपी के सीएम का पुतला

By

Published : Oct 2, 2020, 7:49 AM IST

यमुनानगर:हाथरस में हुए गैंगरेप और पीड़िता की मौत से देशवासियों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में यमुनानगर में नगरपालिका कर्मचारी संघ और दलित समाज से जुड़े कई संगठनों ने मिलकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला भी फूंका.

प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी जिला सचिवालय के बाहर की प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मौजूदा बीजेपी सरकार दलितों को दबाने का काम कर रही है. उन्होंने सवाल पूछा कि क्या दलित इस देश के वासी नहीं हैं. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपियों को फांसी नहीं दी गई तो वो सभी मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे.

हाथरस गैंगरेप: यमुनानगर में कई संगठनों ने फूंका यूपी के सीएम का पुतला

ये भी पढ़िए:हाथरस दरिंदगी के विरोध में भिवानी में नगरपालिका कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बता दें कि, बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में मनीषा नाम की 19 वर्षीय लड़की को कुछ दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाकर उसके शरीर के कई अंगों को तोड़ दिया. मंगलवार को उसकी अस्पताल में उपाचार के दौरान मौत हो गई. जिसको लेकर पूरे देश में रोष है. देश की जनता सभी दरिंदों को फांसी देने की मांग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details