यमुनानगर: बाइक रेहड़ी और टेम्पू-ऑटो यूनियन के बीच चल रहा आपसी विवाद रुकने का नाम नही ले रहा है. आज टैम्पू- ऑटो यूनियन के सदस्यों ने जहां विधायक कार्यालय के सामने नारेबाजी की, वहीं विधायक की ओर से यूनियन के सदस्यों के साथ की गई अभद्र टिप्पणी पर भी रोष व्यक्त किया.
यूनियन के सदस्यों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रविवार को यूनियन के सदस्य रादौर विधायक से उनके कार्यालय में मिले थे, लेकिन उन्होंने बजाय सही बात करने के उन पर ही दोषारोपण शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक बाइक रेहड़ी पर प्रतिबंध नही लगाया जाता तब तक वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे.