हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: किडनैपिंग मामले में कार्रवाई ना होने पर ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव - protest against police yamunanagar

यमुनानगर के किडनैपिंग मामले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि वारदात के जो मुख्य आरोपी थे वे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

protest against police in Kidnapping case in yamunanagar
protest against police in Kidnapping case in yamunanagar

By

Published : Sep 13, 2020, 4:08 PM IST

यमुनानगर: थाना छप्पर में किडनैपिंग के एक मामले को लेकर पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं. जिसके चलते पीड़ित पक्ष ने रविवार को थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.

दरअसल, बीती 1 अगस्त को बदमाशों ने लवाणी गांव के एक युवक को किडनैप कर बेरहमी से मारपीट की थी. हालांकि उस समय मामला भी दर्ज कर लिया गया था और 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन इन लोगों का कहना है कि वारदात के जो मुख्य आरोपी थे वे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

किडनैपिंग मामले में कार्रवाई ना होने पर किया पुलिस थाने का घेराव, देखें वीडियो

वहीं, जांच अधिकारी का कहना है कि इनकी शिकायत के आधार पर तफ्तीश कर मामले की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पीड़ित पक्ष पुलिस पर दूसरे पक्ष के साथ मिलीभगत का आरोप लगा रहा है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस से लेकर प्रशासन तक सब उनके साथ मिला हुआ है और वो इस बात की धमकियां भी दे रहे हैं कि पुलिस और प्रशासन उनके साथ खड़ा है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब कोरोना के अलावा डेंगू से भी लड़ेगा हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details