हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में हाथरस हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन - यमुनानगर न्यूज

यमुनानगर में हाथरस हत्याकांड को लेकर समाजिक संस्थाओं ने प्रदर्शन किया. सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हाथरस हत्याकांड मामले के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.

Protest against Hathras murder case in Yamunanagar
यमुनानगर में हाथरस हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Oct 7, 2020, 6:54 PM IST

यमुनानगर: हाथरस हत्याकांड को लेकर समाज सेवी संस्थाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. सामाजिक संस्थाओं के लोगों का कहना है कि देश में बेटियों के साथ रोजाना अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाथरस हत्याकांड मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.ताकि हाथरस की बेटी को इंसाफ मिल सके.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश में महिला अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार और पुलिस प्रशासन महिला अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. उनका कहना है कि अपराधियों के हौसल इतने बुलंद हैं कि वो दिन दहाडे रेप जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अपराधियों नें पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है. जिसके चलते महिला अपराध के मामले बढ़ रहे हैं.

यमुनानगर में हाथरस हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन

गौरतलब है कि देशभर में हाथरस हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की एक ही मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. लेकिन ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि आरोपियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है.

ये भी पढ़ें:कभी देवीलाल का गढ़ हुआ करती थी बरोदा विधानसभा, अब चलता है हुड्डा का 'सिक्का'!

ABOUT THE AUTHOR

...view details