यमुनानगर: हाथरस हत्याकांड को लेकर समाज सेवी संस्थाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. सामाजिक संस्थाओं के लोगों का कहना है कि देश में बेटियों के साथ रोजाना अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाथरस हत्याकांड मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.ताकि हाथरस की बेटी को इंसाफ मिल सके.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश में महिला अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार और पुलिस प्रशासन महिला अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. उनका कहना है कि अपराधियों के हौसल इतने बुलंद हैं कि वो दिन दहाडे रेप जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अपराधियों नें पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है. जिसके चलते महिला अपराध के मामले बढ़ रहे हैं.