यमुनानगरः महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती के लोगों ने बुधवार को चुनावों के बहिष्कार का ऐलान किया है. बस्तिवासियों ने अपने घरों के सामने बीजेपी विधायकों के लिए नो एंट्री के पोस्टर्स भी लगवाए हैं. उनका आरोप है कि महात्मा गांधी योजना के तहत प्रदेश की सबसे पहली बस्ती होने के बावजूद आज तक उन्हें बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं है.
बस्तीवासियों का कहना है कि उस वक्त सरकार ने ये कहा था कि इस कॉलोनी में सभी मुलभुत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी, लेकिन आज तक 10 साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी उनकी कॉलोनी में बिजली और पानी की किल्लत है. जिससे नाराज होकर लोगों ने कहा कि इस बार चुनाव को लेकर बीजेपी विधायकों की बस्ती में नो एंट्री का बैनर लगा दिया गया है.