हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में अमृतपाल सिंह और खालिस्तान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, गोली मारने की उठाई मांग - अमृतपाल का पुतला फूंका

यमुनानगर में वीरवार को अमृतपाल सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान अमृतपाल का पुतला फूंका गया और उसको गोली मारने की मांग भी प्रदर्शनकारियों ने उठाई. वहीं, अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा में पुलिस प्रशासन अलर्ट है.

Protest against Amritpal Singh in Yamunanagar
यमुनानगर में अमृतपाल सिंह और खालिस्तान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन

By

Published : Mar 23, 2023, 4:06 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा के जिला यमुनानगर में वीरवार को पंजाब के अमृतपाल के विरोध में जगाधरी बस स्टैंड पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ अमृतपाल का पुतला फूंका और उसे राष्ट्रीय द्रोही कहते हुए गोली मारने की मांग उठाई. एक तरफ जहां पंजाब में अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में दबिश दे रही है. तो वही बृहस्पतिवार को यमुनानगर में अमृतपाल और खालिस्तान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हुआ.

यमुनानगर के जगाधरी बस स्टैंड पर एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य अपनी टीम के साथ पहुंचे. जहां उन्होंने पैदल मार्च निकालते हुए खाली स्थान और अमृतपाल के विरोध में नारे लगाए. जिसके बाद बस स्टैंड के बाहर उन्होंने अमृतपाल का पुतला फूंका. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भी देर से जागी. जिस वक्त पंजाब पुलिस पर खाली स्थान के समर्थकों ने हमला किया. तभी अमृतपाल को गोली मार देनी चाहिए थी और इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस पर भी हमला किया गया. उस दौरान भी इस पर एक्शन नहीं लिया गया.

लेकिन जब केंद्र से टीम आई तब उसकी गिरफ्तारी की कवायद तेज हुई. उन्होंने कहा कि अमृतपाल ने गुरु ग्रंथ साहब की भी बेअदबी की है और अब छुपने के लिए तरह-तरह के भेष बना रहा है. उन्होंने प्रदर्शन करते हुए मांग उठाई की अमृतपाल को गोली मार देनी चाहिए. वहीं ब्रिटेन में हुए तिरंगे के अपमान पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि और लोग ऐसे घिनौने कदम उठाने से बाज आएं. उन्होंने कहा कि एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ डटकर खड़ी है और आगामी अगस्त में एक बड़ी यात्रा भी निकाली जाएगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 4 दिन रहा था अमृतपाल सिंह! उत्तराखंड में दाखिल होने की आशंका, कुरुक्षेत्र से हिरासत में ली गई महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details