यमुनानगर:हरियाणा के जिला यमुनानगर में वीरवार को पंजाब के अमृतपाल के विरोध में जगाधरी बस स्टैंड पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ अमृतपाल का पुतला फूंका और उसे राष्ट्रीय द्रोही कहते हुए गोली मारने की मांग उठाई. एक तरफ जहां पंजाब में अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में दबिश दे रही है. तो वही बृहस्पतिवार को यमुनानगर में अमृतपाल और खालिस्तान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हुआ.
यमुनानगर के जगाधरी बस स्टैंड पर एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य अपनी टीम के साथ पहुंचे. जहां उन्होंने पैदल मार्च निकालते हुए खाली स्थान और अमृतपाल के विरोध में नारे लगाए. जिसके बाद बस स्टैंड के बाहर उन्होंने अमृतपाल का पुतला फूंका. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भी देर से जागी. जिस वक्त पंजाब पुलिस पर खाली स्थान के समर्थकों ने हमला किया. तभी अमृतपाल को गोली मार देनी चाहिए थी और इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस पर भी हमला किया गया. उस दौरान भी इस पर एक्शन नहीं लिया गया.