हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर जेल में टी-20 क्रिकेट मैच: कैदियों की दो टीमें बनाकर करवाया गया मुकाबला - etv bharat haryana news

यमुनानगर जेल में टी20 क्रिकेट मैच का आयोजन (cricket match in yamunanagar jail) किया गया. कैदियों में सकारात्मक सोच पैदा करने के मकसद से इस खेल का आयोजन किया गया.

t20 cricket match in yamunanagar jail
t20 cricket match in yamunanagar jail

By

Published : Jan 6, 2022, 10:20 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 12:53 PM IST

यमुनानगर: कैदियों में मानसिक तनाव कम करने और उनमें सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए जिला जेल में टी20 क्रिकेट मैच का आयोजन (t20 cricket match in yamunanagar jail) किया गया. यमुनानगर जेल में टी20 क्रिकेट मैच के लिए जेल के कैदियों की दो टीमें बनाई गई. एक टीम का नाम किंग्स इलेवन और दूसरी टीम को टाइगर इलेवन का नाम दिया गया. एसपी जेल संजीव पातड़ ने बताया कि यमुनानगर में कैदियों के बीच हुआ टी20 मैच काफी रोमांचक रहा.

किंग्स इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 233 रन बनाए और टाइगर इलेवन ने 234 रन बनाकर ये T20 मैच जीत लिया. एसपी के मुताबिक इस तरीके के खेलों से जेल में बंद कैदियों में शारीरिक और मानसिक दबाव कम होता है. खेल कोच परमिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने कभी जेलों के अंदर इस प्रकार के खेलों के आयोजन की कल्पना भी नहीं की थी, लेकिन जब से जेल अधीक्षक संजीव आए हैं तब से यमुनानगर जेल में क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जज्बे को सलाम: दोनों पैरों से अपाहिज होने के बाद भी किसी के मोहताज नहीं कमलजीत, प्रेरणादायक है इनकी कहानी

उन्होंने कहा कि एसपी जेल का ये सराहनीय प्रयास है. इस प्रकार बंदियों को अनुशासन में लाना और उन में सकारात्मक सोच पैदा करना उनका उद्देश्य है. कैदियों के अंदर नकारात्मक ऊर्जा की बजाय खेलों की भावना पैदा हो. कोच परमिंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के अंदर इस प्रकार के खेलों के आयोजन होने चाहिए, ताकि बंदियों में खेल भावना पैदा हो और वो नकारात्मक सोच से दूरी बनाएं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 6, 2022, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details