यमुनानगर: गुप्त सूचना के आधार पर प्रताप नगर पुलिस ने एक युवक से 10 हजार 840 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बलराज सिंह ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि शाहरुख निवासी संधाए थाना बिलासपुर जोकि नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है. वो उत्तर प्रदेश की ओर से बॉम्बेपुर से खिजराबाद वाले रोड पर होते हुए बिलासपुर जाएगा.
जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया. जिसमें सुमित कंबोज एसआई, सुधार एसआई, मेहरचंद हेड कांस्टेबल, नवतेज सिंह हेड कांस्टेबल, लाभ सिंह सिपाही नरसिंह और सिपाही प्रवीण कुमार को शामिल किया गया. सूचना के आधार पर टीम द्वारा बॉम्बेपुर से खिजराबाद आने वाले रोड पर नाकाबंदी की गई और बॉम्बेपुर की ओर से आ रही एक सेंट्रो गाड़ी को रुकने का इशारा किया.
ये भी पढ़ें- पाइप बनाने की फैक्ट्री में चोरी का मामला, पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद की नकदी
मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार प्रतापनगर और ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की देखरेख में युवक की जांच की गई. जिसके पास से 10 हजार 840 कैप्सूल बरामद हुए. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ की जाएगी.