यमुनानगर: हरियाणा में बिजली संकट (power crisis in haryana) गहराता जा रहा है. यमुनानगर जिले के गांव से लेकर शहरी इलाकों और इंडस्ट्री एरिया में बिजली कटों की वजह से बड़ी परेशानी हो रही है. बिजली विभाग के अनुसार यमुनानगर को इन दिनों रोजाना 67 लाख बिजली यूनिट की जरूरत है. जिले को सिर्फ 50 से 52 लाख यूनिट बिजली ही मिल पा रही है. एक तो तपती गर्मी और दूसरा बिजली के बढ़ते कट (electricity cuts in yamunanagar) से लोगों को परेशानी हो रही है.
यमुनानगर जिले में इन दिनों पारा 40 डिग्री को पार कर रहा है. इसके बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 7 लाख यूनिट की खपत ज्यादा बढ़ गई है. बीते साल जहां 60 लाख यूनिट बिजली की खपत थी, तो इस साल 67 लाख यूनिट की जरूरत है, लेकिन यमुनानगर जिले को सिर्फ 50 लाख यूनिट बिजली ही मिल पा रही है. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में गैस प्लांट में बिजली बनाने के लिए बिजली गैस का रॉ मैटेरियल नहीं है.
जिसकी वजह से बिजली नहीं बन पा रही है. गुजरात से आने वाली बिजली भी अचानक बंद हो गई है. जिसकी वजह से प्रदेश में ये संकट आया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार और विभाग की गुजरात स्थित अदानी पावर प्लांट के साथ बात चल रही है. जहां से बिजली मिलते ही ये संकट खत्म हो जाएगा. आपको बता दें कि यमुनानगर में दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट है. जो 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन करता है, लेकिन फिर भी यमुनानगर को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही.