यमुनानगर: कृषि कानूनों के विरोध में जहां सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है तो वहीं प्रदेश के कई गांव में बीजेपी और जेजेपी नेताओं की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
यमुनानगर के साढौरा के मानकपुर गांव में पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें लिखा गया है कि यहां बीजेपी और जेजेपी नेताओं का आना मना है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि बीजेपी और जेजेपी नेता गांव में आने की कोशिश करेंगे तो जिस तरह पीपली में किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था उसी तरह नेताओं पर भी लाठीचार्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:करनाल टोल प्लाजा पर आयोजित हुआ गतका कंपटीशन