सोनीपत: लाठ गांव में गंदे पानी और सफाई न होने से ग्रामीणों का जीना बेहद मुश्किल होता जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गंदे पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं किया जा रहा है. गंदगी से आस-पास रहने वाले लोगों का बदबू से हाल बेहाल हो चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि इस गंदे पानी से बिमारी के फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है.
गोहाना के लाठ गांव में बना गंदे पानी का तालाब, बदबू से ग्रामीणों का जीना हुआ मुश्किल
गोहाना के लाठ गांव में गंदे पानी की वजह से ग्रामीणों का रहना मुश्किल हो गया है. ग्राम सरपंच को शिकायत देने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ.
सिर्फ इतना ही नहीं, गांव में बिजली विभाग ने भी लापरवाही बरती हुई है. गांव में रोड के बीचों बीच बिजली का खंभा लगा हुआ है. जिसके कारण रात में किसी भी समय बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है.
कब सुनेगा प्रशासन?
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंद् पानी का तालाब बना हुआ है. जिससे गंदगी बढ़ती जा रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन और ग्राम सरपंच को कई बार शिकायत की है लेकिन प्रशासन ने आज तक गांव में कोई सुधार नहीं किया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के गंदे पानी की निकासी का प्रबंध जल्द करवाया जाए ताकि बीमारियों को फैलने से रोका जा सके.