यमुनानगर:रौदार में खुले आम कूड़ेदानों में आग लगाई जा रही है, जिससे उठने वाला जहरीला धुंआ हर किसी का दम घोंट रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो कूड़ेदानों में अक्सर आग लगा दी जाती है, जिससे सांस लेने में भी कठिनाई होती है.
वहीं इस बारे जब नगरपालिका के सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया की अभी मामला संज्ञान में आया है, अगर ऐसा किया जा रहा है तो गलत है क्योंकि एनजीटी की ओर से कूड़े में आग लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. ऐसा करने वाले के खिलाफ पांच हजार रुपये जुर्माने से लेकर कानूनी कार्रवाई तक का प्रावधान किया गया है.