यमुनानगर: बढ़ते प्रदूषण पर एनजीटी सख्त हुई है, जिसके कारण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 225 स्क्रीनिंग प्लाटों को नोटिस भेज दिए हैं. इस कार्रवाई से क्रेशर जोन में हड़कंप मचा हुआ है. 15 दिनों में नोटिस का जवाब ना देने वालों के खिलाफ बोर्ड की ओर से कार्रवाई की जाएगी. बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि क्रेशर जोन में स्थिति को ठीक करने के लिए कार्रवाई होगी.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक यमुनानगर जिले में 225 स्क्रीनिंग प्लांट चल रहे हैं. अधिकांश स्क्रीनिंग प्लांट बोर्ड के नियमों का पालन नहीं कर रहे जिसके कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी स्क्रीनिंग प्लांटों को रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए नोटिस भेज दिए हैं. इस प्रक्रिया को ट्रैक करना आसान होता है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में अग्रसेन चौक से सहारनपुर रोड तक बनेगा हाईवे, निर्माण कार्य का शुभारंभ
दूसरा कोई प्लांट संचालक इस बात से नहीं मुकर सकता कि उसे नोटिस नहीं मिला है. साथ ही बोर्ड के पास सरकारी दस्तावेज भी तैयार हो जाते हैं. कार्रवाई के वक्त यह दस्तावेज काम आते हैं.