यमुनानगर:बुड़िया गेट चौकी के पास मंगलवार को पुलिसकर्मी द्वारा एक किसान की बाइक से झंडा उतारना महंगा पड़ गया. भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने बुड़िया गेट चौकी का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
गौरतलब है कि 27 नवंबर 2020 से नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. लाखों की संख्या में किसान अपने वाहनों पर झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं आज देश भर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थापना दिवस मनाया जा रहा था. इसी कड़ी में यमुनानगर जिले में भी जगह-जगह कार्यक्रम हुए.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर जिस वक्त जगाधरी में अपने कार्यक्रम कर रहे थे तो वहां पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान जब किसान यूनियन से जुड़ा एक युवा अपनी बाइक से वहां से गुजर रहा था तो पुलिसकर्मी ने उसे रोककर बाइक पर लगा झंडा उतारने की बात कही.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: बीजेपी सांसद पर किसानों का हमला, गाड़ी के बौनट पर चढ़कर लगाए मुर्दाबाद के नारे