यमुनानगर: हमीदा चौकी में एक पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई. पुलिसकर्मी की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया है. आगामी कार्रवाई के लिए मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिसकर्मी की बिगड़ी तबियत
रामपुरा चौकी इंचार्ज मेहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हमीदा चौकी में तैनात महिपाल की तबीयत बिगड़ गई. इस सूचना पर महिपाल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने महिलापाल का तुरंत इलाज शुरू कर दिया. इलाज के दौरान महिपाल ने दम तोड़ दिया.
यमुनानगर में पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत, जांच जारी इलाज के दौरान पुलिस कर्मी की मौत
महिपाल पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था. उनका इलाज चंडीगढ़ पीजीआई से चल रहा था, लेकिन उनकी अचानक तबियत बिगड़ने पर उनको यमुनानगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. महिपाल के परिजनो का रोरोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:-बॉर्डर सील करने की गुरुग्राम पुलिस को नहीं दी गई जानकारी, दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल
जांच में जुटी पुलिस
मामले की गहनता से जांच के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव महिपाल के परिजनों को सौंप दिया है. मौत के सही कारणों का पता लगने के लिए धारा 174 सीआरपीसी के तहत की जा रही है. मौत के असली कारणो का पता पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.
ये भी पढ़ें:- IPL Auction 2020 : पैट कमिंस बने सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी, केकेआर ने लुटाए 15.5 करोड़