हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश जा रहे प्रवासी मजदूरों को यूपी पुलिस ने यमुनानगर बॉर्डर पर रोका - यूपी पुलिस ने बॉर्डर पर मजदूरों को रोका

उत्तर प्रदेश जा रहे सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को यूपी पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर बॉर्डर पर रोक दिया है. ये सभी मजदूर पंजाब के कई जिलों से यूपी के लिए निकले थे, लेकिन यूपी पुलिस ने इन्हें प्रदेश में एंट्री नहीं दी.

uttar pradesh police stop laborers haryana border
उत्तर प्रदेश जा रहे प्रवासी मजदूरों को यूपी पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर पर रोका

By

Published : May 7, 2020, 6:44 PM IST

यमुनानगर:केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद प्रदेश सरकारें अपने-अपने राज्यों के प्रवासी मजदूरों को वापस बुला रही है. इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनें भी लगाई गई हैं. बावजूद इसके कई ऐसे प्रवासी मजदूर हैं जो अब भी पैदल चलकर अपने घर जा रहे हैं.

ऐसे ही सैंकड़ों प्रवासी मजदूर यूपी जाने के लिए यमुनानगर के यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे तो यूपी पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. ये मजदूर पंजाब के अलग-अलग जिलों में काम करते थे और अब खाने के पैसे खत्म हो गए तो ये लोग पैदल और साइकिलों पर ही घर के लिए निकल गए, लेकिन अब यूपी पुलिस ने इन्हें यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर ही रोक दिया है.

उत्तर प्रदेश जा रहे प्रवासी मजदूरों को यूपी पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर पर रोका

ये भी पढ़िए:किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल

प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वो कई प्रदेशों से होते हुए यहां पहुंचे हैं, लेकिन किसी भी जिले की पुलिस ने उन्हें नहीं रोका. अब जब वो यमुनानगर-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे हैं तो यूपी पुलिस उन्हें आगे जाने नहीं दे रही है. प्रवासी मजदूरों ने कहा कि उनके पास ना खाने के लिए पैसे और ना ही रहने के लिए छत. ऐसे में सरकार उनकी ओर ध्यान दे और उन्हें उनके घर तक पहुंचाए.

पंजाब के लुधियाना से आए एक श्रमिक ने बताया कि उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं, इसीलिए ही वहां से वापस अपने घर जा रहा हैं, लेकिन उनको घर नहीं जाने दिया जा रहा. उसे पंजाब के बाद हरियाणा के बॉर्डर में नहीं रुका गया, लेकिन यूपी बॉर्डर पर उनको रोका जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details