हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हत्या के दो दिन बाद पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला मृतक का शव, जानें पूरा मामला - यमुनानगर पुलिस ताजा समाचार

छछरौली कस्बे के पीपली माजरा गांव में शख्स की मौत (brother murder case in yamunanagar) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में यमुनानगर पुलिस ने मृतक के शव को कब्र से निकलवाया है. जानें पूरा मामला.

brother murder casbrother murder case in yamunanagar e in yamunanagar
brother murder case in yamunanagar

By

Published : May 18, 2022, 6:21 PM IST

यमुनानगर: छछरौली कस्बे के पीपली माजरा गांव में शख्स की मौत (brother murder case in yamunanagar) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. खबर है कि छोटी बच्ची को दवाई ना दिलवाने से नाराज बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद आनन-फानन में आरोपी ने बड़े भाई के शव को दफना दिया. जैसे ही इसकी जानकारी तीसरे भाई को लगी, तो उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

अब इस मामले में पुलिस ने मृतक के शव को कब्र से बाहर निकाला है. ताकि शव का पोस्टमार्टम हो सके. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. यमुनानगर पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जाएगी. जांच अधिकारी बलदेव राज के मुताबिक पीपली माजरा गांव में छोटी बच्ची को दवाई दिलवाने के नाम पर दो भाईयों में बहस हुई. सुफियान नामक शख्स ने अपने भाई नईम को चाकू मार दिया. जिससे नईम की मौत हो गई.

हत्या के मामले को छिपाने के लिए आरोपी सुफियान ने अपने भाई नईम के शव को कुछ लोगों के साथ मिलकर दफना दिया. जैसे ही इसकी जानकारी तीसरे भाई मोहम्मद कुर्बान को लगी तो उसने यमुनानगर पुलिस को इसकी शिकायत दी. जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए छछरौली पुलिस ने कब्र खोदकर मृतक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया. पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मद कुर्बान ने बताया कि वो 8 भाई हैं. चार एकसाथ रहते हैं चार अलग-अलग. कुर्बान के मुताबिक उनका 24 वर्षीय नईम नामक भाई ट्रक ड्राइवरी का काम करता था.

देर रात वो घर लौटा तो सुफियान की बेटी रो रही थी. जिस पर उसकी पत्नी ने बताया कि उसके पेट में दर्द है और उसे दवाई नहीं दिलवाई गई. इसी के चलते सुफियान और नईम में बहस हो गई और सुफियान ने नईम को चाकू मार दिया. वहीं जांच अधिकारी बलदेव राज ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजहों का सही खुलासा हो पाएगा. उन्होंने बताया कि मामले में निष्पक्षता से जांच की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने मामले में 8 नामजद और 10-12 अन्य लोगों के खिलाफ शव को खुर्द बुर्द करने का मामला दर्ज किया है.

हरियाणा की विश्ववसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details