हरियाणा

haryana

यमुनानगर: इंपाउंड की गई गाड़ियों को 500-1000 रुपये में छोड़ रही पुलिस

By

Published : Oct 24, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 10:09 PM IST

यमुनानगर में हजारों बाइक और कार इंपाउंड की गई थी, लेकिन यह पुलिस थानों में खड़ी-खड़ी सड़ने लगी थी और पुलिसकर्मियों की भी सिरदर्द बनी हुई थी, जिसके चलते अब सरकार ने इस पर छूट देकर वाहनों को छोड़ने का फैसला ले लिया है.

police releasing impounded vehicles for rs 500-1000 in yamunanagar
इंपाउंड की गई गाड़ियों को 500-1000 रुपये में छोड़ रही पुलिस

यमुनानगर:लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती से पकड़े गए वाहनों पर 20 से 25 हजार रुपए जुर्माना हुआ था. जिसको लेकर आम लोगों ने अपने वाहनों को थानों में ही छोड़ दिया था. अब सरकार इन वाहनों को महज 500 से 1000 रुपए जुर्माना बनवाकर मालिक को वापस सौंप रही है.

यमुनानगर के ट्रैफिक थाना में हजारों की तादाद में वाहन गल सड़ रहे हैं. पुलिस ने पकड़ कर इन पर 20 से 25 हजार रुपए जुर्माना लगा दिया था. बाइक और एक्टिवा की कीमत 10 से 15 हजार रुपए ऐसे में जो लोग जुर्माना नहीं भर सके. उन्होंने अपने वाहनों को ही पुलिस थानों में छोड़ दिया ऐसे में थानों में खड़े-खड़े यह वाहन गलने लग गए थे.

इंपाउंड की गई गाड़ियों को 500-1000 रुपये में छोड़ रही पुलिस, देखिए वीडियो

अब सरकार ने यह फैसला लिया कि इन वाहनों को जल्द से जल्द छोड़कर वाहन मालिकों तक पहुंचाया जाए. जिसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है इन वाहनों पर 500 रुपए से 1000 रुपए का जुर्माना की आरटीओ ऑफिस में पर्ची कटवा कर ट्रैफिक थाना में दिखाना होगा. जिसके बाद वाहन घर ले जा सकते हैं.

ये भी पढे़ं-हरियाणा में नहीं थम रहा कृषि कानूनों का विरोध, विपक्ष भी सरकार पर हमलावर

Last Updated : Oct 24, 2020, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details