हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर पुलिस ने नकली शराब का जखीरा बरामद किया - रादौर अवैध शराब बरामद

यमुनानगर के रादौर में पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने एक कैंटर से करीब देशी शराब की 690 पेटी बरामद की हैं.

police recovered Illegal liquor in Radaur
police recovered Illegal liquor in Radaur

By

Published : Sep 12, 2020, 4:16 PM IST

यमुनानगर: रादौर में पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने सूचना के आधार पर नकली शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने बुबका रोड पर कैंटर से 690 देशी शराब की पेटियां पकड़ी हैं.

इसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि देश के कई राज्यों में नकली शराब के सेवन से सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, प्रदेश में भी अब नकली शराब के कारोबार से जुड़े लोगों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. रादौर में भी पुलिस ने एक कैंटर से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की है.

रादौर पुलिस ने नकली शराब का जखीरा बरामद किया

फिलहाल पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ मामला दर्जकर शराब को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी रादौर रणधीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक कैंटर में अवैध रूप से भारी मात्रा में नकली शराब की सप्लाई की जा रही है. इसके बाद पुलिस टीम रादौर के बुबका रोड पर एक निजी कॉलेज के पास पंहुची तो कैंटर से देशी शराब बरामद की.

ये भी पढ़ें- पंचकूला: संतुलन बिगड़ने से खाई में गिरी कर, युवती की मौत

उन्होंने कहा कि इस कैंटर से 690 शराब की पेटियां बरामद की हैं. उन्होंने बताया कि ये नकली शराब करनाल के पास स्थित एक नामी डिस्टीलरी के नाम से बनाकर सप्लाई की जा रही थी. उन्होंने बताया कि फ़िलहाल इस मामले में एक आरोपी को काबू कर चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details