हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान - जगाधरी रेलवे स्टेशन पुलिस नाइट डोमिनेशन अभियान

जगाधरी रेलवे स्टेशन पर नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान रेलवे पुलिस थाना, अधिकारियों के कार्यालय और स्टेशन पर हर जगह रेलवे पुलिस द्वारा चेकिंग की गई. थाना प्रभारी का कहना है कि ये अभियान पूरे हरियाणा में चलाया गया है.

police launched night domination campaign at jagadhri railway station
यमुनानगर: जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

By

Published : Oct 31, 2020, 4:18 PM IST

यमुनानगर: प्रदेश में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए शुक्रवार की बीती रात जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पुलिस द्वारा नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन पर भारी संख्या में रेलवे पुलिस के जवान तैनात रहे जिन्होंने यात्रियों के सामान और हर आने-जाने वाली ट्रेनों की जांच की. रेलवे पुलिस ने ये अभियान रात 10 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक चलाया.

नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत स्टेशन पर हुई चेकिंग

नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान रेलवे पुलिस थाना, अधिकारियों के कार्यालय और स्टेशन पर हर जगह जवानों द्वारा चेकिंग की गई. हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. यमुनानगर रेलवे स्टेशन थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस तरह का अभियान पूरे हरियाणा में चलाया गया है.

यमुनानगर: जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

जिसके तहत रेलवे पुलिस के सभी कर्मचारियों ने टीमें बनाकर यात्रियों और सामान की तलाशी ली. उन्होंने बताया कि वैसे तो रोजाना रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जाती है लेकिन आज एक साथ पूरे हरियाणा में नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया है ताकि अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने ये भी कहा कि कोरोना के चलते रेलवे सुचारू रूप से तो नहीं चल रही है लेकिन फिर भी हर महीने की तरह इस बार भी रेलवे पुलिस का नाइट डोमिनेशन अभियान जारी रहा और आगे भी ये अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़िए:यमुनानगर में निकिता हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन, आरोपी को फांसी की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details