यमुनानगर: प्रदेश में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए शुक्रवार की बीती रात जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पुलिस द्वारा नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन पर भारी संख्या में रेलवे पुलिस के जवान तैनात रहे जिन्होंने यात्रियों के सामान और हर आने-जाने वाली ट्रेनों की जांच की. रेलवे पुलिस ने ये अभियान रात 10 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक चलाया.
नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत स्टेशन पर हुई चेकिंग
नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान रेलवे पुलिस थाना, अधिकारियों के कार्यालय और स्टेशन पर हर जगह जवानों द्वारा चेकिंग की गई. हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. यमुनानगर रेलवे स्टेशन थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस तरह का अभियान पूरे हरियाणा में चलाया गया है.