यमुनानगर: घर वापसी के लिए प्रवासी पंजाब से आ रहे मजदूरों ने जिले के करेड़ा खुर्द गांव में हंगामा किया. पहले मजदूरों ने सरकारी स्कूल में ठहराव किया. जिसके बाद कुछ प्रवासी मजदूर नेशनल हाईवे पर आ गए और घर वापसी की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
प्रवासियों ने हाईवे को दोनों और से जाम कर दिया. जिससे ट्रैफिक बाधित होने लगा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रवासी मजदूरों को समझाने की कोशिश की. समझाने के बाद भी प्रवासी मजदूर जब नहीं हटे तो पुलिस ने प्रवासी मजदूरों पर लाठीचार्ज किया.
बता दें कि यमुनानगर प्रशासन ने पंजाब और चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे प्रवासी मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था सरकारी स्कूल में की है. जिसके बाद उनको जल्द ही उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा दिया जाता है, लेकिन शनिवार को इन मजदूरों ने हाइवे पर जाकर जाम लगा दिया.