यमुनानगर: हरियाणा के सरकारी दफ्तरों में रिश्वत का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जगाधरी से सामने आया है. एक्साइज विभाग के अधिकारी को 20,000 की रिश्वत लेते टीम ने गिरफ्तार कर लिया (Police Inspector arrested in Yamunanagar) है.
Vigilance raid in yamunanagar: रिश्वत लेते इंस्पेक्टर हुआ गिरफ्तार, छानबीन में जुटी पुलिस - हरियाणा क्राइम न्यूज
यमुनानगर में एक्साइज विभाग का इंस्पेक्टर 20000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया. शिकायत मिलने पर विजिलेंस की टीम ने इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर (Police Inspector arrested in Yamunanagar) लिया है.
यमुनानगर में पंचकूला से आई विजिलेंस की टीम ने जगाधरी डीईटीसी (DETC) आफिस में रेड डालकर एक्साइज इंस्पेक्टर वीरेंद्र को रंगे हाथों 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया. टीम को रसूलपुर जोन के शराब ठेकेदार नरेंद ने शिकायत दी थी.
मामले पर संज्ञान लेते हुए विजिलेंस पंचकूला ने केस दर्ज कर रेड डाली. छापा मारे जाने पर इंस्पेक्टर वीरेंद्र दोषी पाए गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी इंस्पेक्टर को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं टीम इंस्पेक्टर से पूछताछ करने में लगी हुई है.