यमुनानगर: भारत में लॉकडाउन के चलते कई लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. जो लोग रोज खाते और कमाते थे उनके पास खाने को अनाज नहीं है. गरीब और मजदूरों के पेट और जेब खाली है. इसी बीच यमुनानगर पुलिस इन बेसहारा लोगों के लिए एक मददगार के रूप में सामने आई है.
वैसे तो पुलिस कोरोना वायरस से लड़ने के लिए और लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए दिन-रात सड़कों पर डटी हुई है. यमुनानगर की हमीदा चौकी पुलिस इस लॉक डाउन में बेबस गरीब लोगों के लिए आगे आई और पुलिस की पूरी टीम अपने वेतन से राशन खरीद कर गरीब लोगों को बांट रही है. इन से अपनी जगहों पर सुरक्षित रहने की अपील कर रही है.
लॉकडाउन के चलते गरीबों की मदद के लिए सामने आई पुलिस, देखें वीडियो ये भी जानें-दूसरे राज्यों में फंसे नूंह के ट्रक चालक, भूखे मरने की आई नौबत
जो लोग लॉकडाउन के दौरान परेशानियों का सामना कर रहे है. उनके लिए कई तरह की मदद की जा रही है. पुलिस द्वारा उठाया गया ये कदम बेहद सहरानीय है. कई जगहों पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भी ऐसे कदम उठाये जा रहे है.
बता दें कि लॉकडाउन के बाद पूरे देश में परिवहन से लेकर सारे बाजार और फैक्ट्रियां बंद है. मजदूरों पर परेशानियां आफत बनकर बरस रही है. प्रवासी मजदूर कई मील की दूरी तय करने के लिए पैदल ही निकल पड़े है और कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिससे मजदूरों की मुसीबतें और बढ़ गई है. प्रशासन भी प्रवासी मजदूरों से अपील कर रही है कि कोई भी प्रवासी मजदूर अपना ठिकाना न छोड़े. सबके लिए यही पर बेहतर इंतजाम किए जाएंगे.