यमुनानगर: हरियाणा के विभिन्न जिलों में विदेश भेजने के नाम पर आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, विदेश भेजने के नाम पर टैगोर गार्डन निवासी अमित कुमार और हरप्रीत सिंह से करीब 20 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी कर्नाटक के बेंगलुरु के अश्वतनागेर निवासी एलेक्स अरूल दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है. आर्थिक अपराध शाखा के जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसे यहां लाकर पूछताछ की जाएगी.
शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने इस मामले में दिसंबर 2021 में केस दर्ज किया था. पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, अमित कुमार नोएडा में उन्नति फॉरचून ग्रुप में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था. वह वर्क परमिट पर कनाडा जाना चाहता था. इसके लिए वह इंटरनेट पर सर्च करते रहते थे. इस दौरान उसका एलेक्स अरूल दास से संपर्क हो गया था. उनके बीच बात हुई और बेंगलुरु की फर्म का पता दिया. एक दिन एलेक्स ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलने के लिए बुलाया था. जिस पर अमित अपने एक दोस्त हरप्रीत के साथ जून 2017 में आरोपी से दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला था और विदेश जाने के बारे में बातचीत की.