हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर पुलिस ने हाईप्रोफाइल कबूतरबाज को किया गिरफ्तार, विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों से ठगे 20 लाख रुपये - हाईप्रोफाइल कबूतरबाज गिरफ्तार

यमुनानगर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने दिसंबर 2021 में केस दर्ज किया था. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने कर्नाटक के बेंगलुरु के अश्वतनागेर निवासी एलेक्स अरूल दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (cheating in the name of sending abroad)

cheating in the name of sending abroad
यमुनानगर में विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों से लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2023, 3:48 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के विभिन्न जिलों में विदेश भेजने के नाम पर आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, विदेश भेजने के नाम पर टैगोर गार्डन निवासी अमित कुमार और हरप्रीत सिंह से करीब 20 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी कर्नाटक के बेंगलुरु के अश्वतनागेर निवासी एलेक्स अरूल दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है. आर्थिक अपराध शाखा के जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसे यहां लाकर पूछताछ की जाएगी.

शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने इस मामले में दिसंबर 2021 में केस दर्ज किया था. पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, अमित कुमार नोएडा में उन्नति फॉरचून ग्रुप में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था. वह वर्क परमिट पर कनाडा जाना चाहता था. इसके लिए वह इंटरनेट पर सर्च करते रहते थे. इस दौरान उसका एलेक्स अरूल दास से संपर्क हो गया था. उनके बीच बात हुई और बेंगलुरु की फर्म का पता दिया. एक दिन एलेक्स ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर मिलने के लिए बुलाया था. जिस पर अमित अपने एक दोस्त हरप्रीत के साथ जून 2017 में आरोपी से दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला था और विदेश जाने के बारे में बातचीत की.

दस्तावेज लेने के साथ ही एलेक्स ने प्रति व्यक्ति के लिए आठ लाख 40 हजार रुपये की मांग की. कुछ दिन बाद आरोपित पैसा लेने के लिए यमुनानगर आया. उसके साथ एग्रीमेंट तय किया कि वर्क परमिट मिलने के बाद पूरा पैसा दिया जाएगा. इसके बाद आरोपी चला गया. कई महीने बीतने के बाद भी जब वर्क परमिट नहीं मिला तो आरोपी से संपर्क किया था. बाद में आरोपी ने कनाडा के अलग-अलग अस्पताल का फर्जी वर्क परमिट अमित और उसके दोस्त हरप्रीत को दिखाया.

इस दौरान आरोपी ने उनसे वर्क परमिट और वीजा के नाम पर अलग-अलग कर करीब 20 लाख रुपये ले लिए थे. बाद में पता लगा कि आरोपी ने उनके साथ ठगी की है. फिलहाल आर्थिक अपराध शाखा के लोग यह भी जांच कर रहे हैं कि आखिर इन दोनों के अलावा भी इस आरोपी ने कितने लोगों के साथ ठगी की है. फिलहाल यह तफ्तीश में पूरा मामला सामने निकल कर आएगा.

ये भी पढ़ें:करनाल में दो दिन के अंदर दो पटवारी गिरफ्तार, अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details