यमुनानगर: घरों में हो रही चोरियों और अवैध शराब पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने एक स्पेशल सेल का गठन किया है. स्पेशल स्टाफ की इस टीम ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है, जो कार में सवार होकर जगाधरी मेटल फैक्ट्रियों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने एक दर्जन से ज्यादा मामलों का खुलासा किया है.
ये भी पढ़े- कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रोहतक पीजीआई में डॉक्टरों की आपात बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दड़वा गांव के पास एक युवक चोरी की फिराक में घूम रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को काबू किया जिसके बाद हुई पूछताछ में उसकी पहचान दड़वा डेहा बस्ती निवासी शरमीन के रूप में हुई.
आरोपी ने पूछताछ में एक दर्जन से ज्यादा मामलों का खुलासा किया. जिसमें उसने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके. उन्होंने बताया कि आरोपी पर पहले भी चोरी के 17 मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है. आरोपी के तीन साथी अभी उत्तर प्रदेश की सहारनपुर जेल में चोरी के मामलों में बंद है जिन्हें भी जल्द ही प्रोडक्शन रिमांड पर लाया जाए.
ये भी पढ़े- हिसार: हत्या के प्रयास के मामले में अदालत ने दोषी को सुनाई 2 साल की सजा
टीम के मुताबिक आरोपी कार में सवार होकर रात के समय जाते थे और जगाधरी मेटल फैक्ट्रियों से तांबा, पीतल और अन्य सामान चोरी करते थे. आरोपी ने करीब एक दर्जन मामलों का खुलासा कर दिया है. आरोपी अंतरराज्यीय चोर है और लंबे समय से चोरी कर रहा था. वह पिछले 6 महीने से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था जिसे टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.