यमुनानगर: एक तरफ जहां कोरोना काल में सभी को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है वही किसानों को चोरों का भी सामना करना पड़ रहा है जो लगातार पिछले 1 साल से किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं अब यमुनानगर सीआईए 1 की टीम ने पांच ऐसे आरोपियों को धर दबोचा है जो किसान के खेतों से रातों-रात पॉपुलर की लकड़ी की चोरी किया करते थे.
सीआईए-1 इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि बुडिया रोड स्थित पश्चिम यमुना नहर पटरी पर लकड़ी चोर वारदात की फिराक में घूम रहे हैं उक्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे पांचों युवकों को गिरफ्तार किया जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.