यमुनानगर: रादौर में लॉकडाउन की पालना को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. लॉकडाउन नियमों को तोड़ने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. बेवजह बाजार में घूम रहे लोगो से पुलिस दंड बैठक लगवा रही है.
इसके अलावा पुलिस ने कई वाहनों के चालान भी काटे और कई वाहनों को इंपाउंड किया. बुधवार को रादौर पुलिस ने थाना प्रभारी संदीप कुमार के नेतृत्व में 40 से बाइक चालकों के चालान काटे. इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क और बेवजह बाहर घूम रहे युवकों को सबक भी सिखाया.
ये भी जानें-आज हरियाणा से सामने नहीं आया कोरोना का नया मामला, एक्टिव केस 81
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि रादौर में लॉकडाउन के नियमों का पालन हो इसके लिए पुलिस प्रशासन गंभीर है. इसके लिए कई बार लोगो को समझाया जा चुका है, लेकिन फिर भी लोग बाजारों में घूमने से बाज नहीं आ रहे है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लोगो की सुरक्षा के लिए लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के पालन के जरिए ही कोरोना के चेन को तोड़ा जा सकता है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेसिंग को और लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की.