यमुनानगर: जिला यमुनानगर के हाफिजपुर गांव के सुभाष कंबोज का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को (PM Narendra Modi) ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान (Mann Ki Baat program) किया. सुभाष कंबोज पेशे से एक मधुमक्खी पालक है. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सुभाष कंबोज द्वारा अलग-अलग किस्म के बनाए जा रहे शहद की तारीफ की (beekeeper subhash kamboj of haryana) और लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेने को कहा.
सुभाष कंबोज ने बताया कि उन्होंने महज 6 बॉक्स से इस व्यवसाय की शुरुआत की थी. उन्होंने व्यवसाय नहीं बल्कि शुद्ध शहद पाने के लिए मधुमक्खी पालन की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने मधुमक्खी की बढ़ोतरी होते देख इसे व्यवसाय में तब्दील करने की सोची और उन्हें कई बार मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने भी मधुमक्खी पालन के लिए सम्मानित किया. वहीं मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका जिक्र किया जिससे वे काफी खुश हैं (beekeeper subhash kamboj of Yamunanagar) और कार्यक्रम में उनका नाम लेने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है. सुभाष कंबोज ने बताया कि पहले वह प्राइवेट स्कूल में टीचर के रूप में काम करते थे. उन्होंने 20 साल पहले अपने घर के पास ही 6 बॉक्स मधुमक्खी पालन के लिए खरीदें.