यमुनानगर: रादौर मे चोरों के हौसले बुलंद हैं. देर रात चोरों ने जठलाना रोड पर पावर हाउस के नजदीक एक आयरन स्टोर की दुकान से फाइबर सीट और पिकअप की चोरी कर ली. चोरी की घटना का सुबह पता चला, जब दुकान मालिक अपनी दुकान पर पहुंचा.
बाला जी आयरन स्टोर के मालिक साहिल रहेजा ने बताया की चोरी की इस घटना से उन्हें करीब पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने मौके का मुआयना किया.