यमुनानगर: नेशनल हाईवे पर कन्हैया साहिब चौक के पास एक पिकअप और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पिकअप के दो टुकड़े हो गए. जिससे बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे पर दोवाहनों की टक्कर हो गई है. इस हादसे में एक वाहन के दो टुकड़े हो गए है. जिसके चलते सड़क पर लंब जाम लग गया है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और जाम को खुलवाया. पुलिस ने बताया कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.