यमुनानगर: जिले के पतासगढ़ के रहने वाले कर्मवीर नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर परिवार समेत यमुनानगर जिला सचिवालय पर अनाज मंडी गेट के सामने आगामी 4 जून को आत्मदाह करने की बात कही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पीड़ित शख्स कर्मवीर ने सोशल मीडिया पर करीब 6 महीने पहले का एक वीडियो वायरल किया है जिसमें उसने अपनी पत्नी सहित सचिवालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था. उसके बाद उसने खुद का एक वीडियो बनाया जिसमें वो पुलिस पर आरोप लगाते हुए कह रहा है कि उसके मामले में कार्रवाई ना होने के चलते वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है और दोषी सरेआम घूम रहे हैं जिसके चलते वो आहत होकर 4 जून यानी कल अपने परिवार समेत जिला सचिवालय के सामने आत्मदाह करेगा.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: जिला सचिवालय के बाहर धरना दे रहे दंपत्ती ने की आत्महत्या की कोशिश
उसने वीडियो में बताया है कि जिला पुलिस अधीक्षक ने उनके मामले को सदर थाना पुलिस को सौंपा था लेकिन वहां कार्रवाई ना होने के चलते सीआईए की टीम को भी इसका जिम्मा दिया गया. लेकिन 6 महीने हो जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते अब वो इस कदर निराश हो चुका है कि जिंदगी नहीं जीना चाहता और अपने परिवार समेत आत्मदाह करेगा जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी.