हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में फाइनेंसर से तंग आकर व्यक्ति ने की आत्महत्या - यमुनानगर व्यक्ति ने खाया जहर

यमुनानगर में एक 45 साल के व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक फाइनेंसर्स से परेशान था, जिसके बाद उसने खुदकुशी करने जैसा कदम उठाया.

Yamunanagar Suicide
फाइनेंसर से तंग आकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 24, 2021, 9:53 AM IST

यमुनानगर: जवाहर नगर कॉलोनी में रहने वाले 45 साल के भूपेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के दो बेटे और एक बेटी है. 16 वर्षीय बेटे हरजीत सिंह और 10 वर्षीय जसप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि पिता ने फाइनेंसर्स से तंग आकर जान दी है.

मृतक के भाई का कहना है कि उनकी भाभी डेढ़ साल पहले घर छोड़कर चली गई थी. इसके बाद से ही भूपेंद्र परेशान रहने लगा था. भूपेंद्र सिंह ने घर में ही किराने की दुकान कर रखी थी. शनिवार की सुबह करीब नौ बजे उसने घर में ही कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया. जब उसे उल्टियां लगने आने लगी तो उसके दोनों बच्चे घबरा गए और पड़ोसी को बुलाने चले गए.

बताया जा रहा है कि भूपेंद्र शराब के नशे में अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था. जिस वजह से वो उसे छोड़कर चली गई. डेढ़ साल से वो अलग रह रही है. बेटी भी उसी के साथ रहती है, जबकि दोनों बच्चे भूपेंद्र के पास रहते थे.

ये भी पढ़े: यमुनानगर: सीआईए-1 की टीम ने अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बेटे हरजीत ने बताया कि उनके पिता ने फाइनेंसर बॉबी से 25 हजार रुपये लिए थे. पूरा पैसा वापस कर दिया था. इसके बावजूद फाइनेंसर बॉबी, अश्विनी, मंगू और एक अन्य ने डरा धमका कर उनके पिता से मकान का बयाना लिखवा लिया, जिसकी वजह से वो परेशान रहने लगे थे.

करीब तीन महीने पहले भी उनके पिता के साथ फाइनेंसर ने मारपीट हुई थी. मृतक के बच्चों ने फाइनेंसर बॉबी और उसके साथियों पर पिता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसी आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details