हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टैक्सी ड्राइवर हत्या मामले पर कार्रवाई न होने से नाराज परिजन, थाने में किया हंगामा - yamunanagar news

तीन दिन पहले टैक्सी ड्राइवर की हत्या के मामले को लेकर आज पीड़ित परिजनों ने जठलाना थाने में जमकर हंगामा किया और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की.

टैक्सी ड्राइवर हत्या मामले पर कार्रवाई न होने से नाराज परिजन

By

Published : Sep 12, 2019, 7:48 PM IST

यमुनानगर: 3 दिन पहले यमुनानगर के जठलाना क्षेत्र में टैक्सी ड्राइवर की हत्या के मामले को लेकर आज परिजनों ने जठलाना थाने में जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि इस घटना को 3 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है. वहीं एसएचओ जठलाना ने परिजनों को जल्द से जल्द जांच कर गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत करवाया

जल्द ही की जाएगी कार्रवाई
वहीं इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसएचओ जठलाना ललित कुमार ने बताया कि 9 तारीख को हमें सूचना मिली थी कि उनहेड़ी गांव के राज सिंह नाम के एक लड़के की मौत हो गई है. उसके भाई की शिकायत पर धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था. उस शिकायत में उन्होंने बताया था कि 3 लड़के हैं जो राज सिंह को लेकर गए थे. उसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. जितनी जल्दी होगा मामले की जांच कर जैसी कार्रवाई होगी की जाएगी.

पीड़ित परिजन कर रहे आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग
इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिजन थाने के बाहर इंसाफ की मांग को लेकर बैठे थे. उनका कहना था कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. घटना को इतना समय बीत चुका है और 302 का मामला भी दर्ज किया गया. लेकिन अभी पुलिस यही कह रही है कि पूछताछ की जा रही है. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द राजीव और उसके साथियों को गिरफ्तार किया जाए.

क्या है मामला ?
आपको बता दें कि 9 सितंबर को उनहेड़ी गांव के राज सिंह नामक व्यक्ति की मौत हुई थी, जो कि पेशे से टैक्सी ड्राइवर था. परिजनों ने उसी के दोस्तों पर हत्या करने के आरोप लगाए थे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने शराब पिलाकर उसकी हत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details