यमुनानगर: 3 दिन पहले यमुनानगर के जठलाना क्षेत्र में टैक्सी ड्राइवर की हत्या के मामले को लेकर आज परिजनों ने जठलाना थाने में जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि इस घटना को 3 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है. वहीं एसएचओ जठलाना ने परिजनों को जल्द से जल्द जांच कर गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत करवाया
जल्द ही की जाएगी कार्रवाई
वहीं इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसएचओ जठलाना ललित कुमार ने बताया कि 9 तारीख को हमें सूचना मिली थी कि उनहेड़ी गांव के राज सिंह नाम के एक लड़के की मौत हो गई है. उसके भाई की शिकायत पर धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था. उस शिकायत में उन्होंने बताया था कि 3 लड़के हैं जो राज सिंह को लेकर गए थे. उसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. जितनी जल्दी होगा मामले की जांच कर जैसी कार्रवाई होगी की जाएगी.