यमुनानगर: रविवार को यमुनानगर में दहेज मामले (dowry case in radaur) में परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया. जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने रादौर थाने से सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले में डीएसपी के समक्ष सोमवार को दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
जिसके बाद परिवार ने धरना (people protest in yamunanagar) समाप्त किया और ये साफ़ कर दिया कि आज सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन किया है. अगर मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो फिर न्याय के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. रादौर शिव कॉलोनी निवासी शिवम शुक्ला ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी अंबाला के कस्बा नारायणगढ़ में 18 फरवरी 2022 को पूरे रीति रिवाज से की थी.
जिसमें उन्होंने अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के बाद बहन के ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए तंग करने लग गए. यहां तक की उसका पति नशा कर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था. जिसके बाद वो अपनी बहन को अपने साथ रादौर लेकर आ गए, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर तांत्रिक होने के आरोप लगाकर, कई बार उसके साथ मारपीट भी की और उसे जान से मारने की धमकी देकर पूरे परिवार को डराया धमकाया.