हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनोखा प्रदर्शन! गायत्री मंत्र का जाप कर लोगों ने बंद करवाया शराब का ठेका, देखें वीडियो - शराब दुकान विरोध मॉडल टाउन

यमुनानगर मॉडल टाउन (Model Town Yamunanagar) के रिहायशी इलाके में शराब का ठेका खोला गया. स्थानीय लोगों ने गायत्री मंत्र का जाम कर इस ठेके (People protest wine shop) को बंद करवाया.

Model Town Yamunanagar
Model Town Yamunanagar

By

Published : Jul 9, 2021, 4:15 PM IST

यमुनानगर: मॉडल टाउन के रिहायशी इलाके में स्थानीय लोगों ने शराब का ठेका खुलने का अनोखे तरीके से विरोध (People protest wine shop) किया. कॉलोनी वासियों ने गायत्री मंत्र का जाप कर ठेका खुलने का विरोध जताया. लोगों ने शराब के ठेके के बोर्ड को भी उखाड़ कर फेंक दिया. इसके बाद विरोध कर रहे लोगों ने शराब के ठेके को बंद करवा दिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि नियम के अनुसार यहां ठेका नहीं खुल सकता.

स्थानीय लोगों के मुताबिक नियमों को ताक पर रखकर यहां (Model Town Yamunanagar) शराब का ठेका खोल दिया गया. इस ठेके के आसपास आसपास मंदिर, दो स्कूल और कॉलेज हैं. ऐसे में बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ेगा. इसलिए लोगों ने इस शराब के ठेके का विरोध किया. लोगों ने इसकी शिकायत यमुनानगर डीसी, एसपी और एक्ससाइज विभाग को दी है. इस शिकायत पर यमुनानगर के डीसी ने अधिकारियों को साइट विजिट करने के आदेश दिए हैं. स्थनीय लोगों के मुताबिक वो इस मामले को यमुनानगर के विधायक के माध्यम से भी सीएम के संज्ञान में लाएंगे.

गायत्री मंत्र का जाप कर लोगों ने बंद करवाया शराब का ठेका, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पंचायती राज विभाग का कारनामा: 5 साल तक किसी और के खाते में डाले विकास के पैसे, लाखों का लगा चूना

ABOUT THE AUTHOR

...view details