हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुडल गांव के लोगों ने फूल-मालाओं से किया पुलिस का स्वागत - यमुनानगर की खबर

यमुनानगर में गांव के लोगों ने सड़कों पर जाकर पुलिस का फूलों से स्वागत किया. इस दौरान गांव के लोगों ने सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया. कोरोना वायरस खत्म होने के बाद फिर से लोग पुलिस का स्वागत करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

people of Sudal village welcomed police
people of Sudal village welcomed police

By

Published : Apr 20, 2020, 8:32 PM IST

यमुनानगर:कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश एकजूट है. दिन रात सड़कों पर योद्धाओं की तरह खड़ी पुलिस का चारों ओर से स्वागत किया जा रहा है. यमुनानगर के गांव सुडेल के निवासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फरकपुर थाने की पूरी टीम पर फूल मालाओं से स्वागत किया.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गांव के लोगों ने बताया किय इस संकट की घड़ी में पुलिस दिन रात सड़कों पर हमारे लिए खड़ी है. इन्हीं की मेहनत है कि हमारा जिला कोरोना मुक्त है. गांव के निवासी अर्जुन सुडेल का कहना है कि जब ये बीमारी खत्म होगी तो पूरा गांव पुलिस का फिर से स्वागत करेगा.

सुडल गांव के लोगों ने फूल-मालाओं से किया पुलिस का स्वागत

अब लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है इसी वजह से सभी लोग मौजूद नहीं हैं. वहीं थाना फरकपुर प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि किसानों की ओर से उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया है. इससे उन्हें बड़ा अच्छा लगा है.

ऐसे पुलिस का हौसला भी बढ़ता है. इसका श्रेय वे अपनी समस्त टीम को देते हैं, जो दिन रात उनके साथ सड़कों पर खड़ी है. साथ ही ये भी बताया कि लोग सहयोग करें और नियमों का पालन करें घरों पर सुरक्षित रहें ताकि ये महामारी आगे ना फैले.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

ABOUT THE AUTHOR

...view details