यमुनानगर: करीब 45 दिनों बाद प्रदेश में शराब की दुकाने खुली. रादौर में शराब खरीदने आए लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जिया उड़ाई. रादौर के बुबका चौंक पर स्थित एक शराब के ठेके का निरीक्षण किया तो ठेके के बाहर गोल घेरे जरूर लगाएं गए थे, लेकिन ये नियम मात्र दिखावा था. शराब लेने पहुंचा कोई भी व्यक्ति उन घेरों में खड़ा नहीं दिखाई दिया. सभी लोग एक साथ ठेके के काउंटर पर सटे हुए खड़े हुए है.
वहीं जब इस बारे डीएसपी कुशलपाल राणा से बात की गई तो उन्होंने कहा की शराब के ठेकेदारों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन करवाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. पुलिस की पीसीआर भी समय-समय पर गश्त करेगी. अगर इसके बावजूद भी कोई नियमों का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जाएगी.