हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर में शराब प्रेमियों ने लॉकडाउन की नियमों को दिखाया ठेंगा - रादौर लॉकडाउन शराब दुकान खुली

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में प्रदेश सरकार ने बुधवार से हरियाणा में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी. रादौर मेंं शराब खरीदने आए लोगों ने लॉकडाउन नियमों की धज्जिया उड़ाई.

people not following lockdown rule in radaur liquor shop
people not following lockdown rule in radaur liquor shop

By

Published : May 7, 2020, 12:33 AM IST

यमुनानगर: करीब 45 दिनों बाद प्रदेश में शराब की दुकाने खुली. रादौर में शराब खरीदने आए लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जिया उड़ाई. रादौर के बुबका चौंक पर स्थित एक शराब के ठेके का निरीक्षण किया तो ठेके के बाहर गोल घेरे जरूर लगाएं गए थे, लेकिन ये नियम मात्र दिखावा था. शराब लेने पहुंचा कोई भी व्यक्ति उन घेरों में खड़ा नहीं दिखाई दिया. सभी लोग एक साथ ठेके के काउंटर पर सटे हुए खड़े हुए है.

वहीं जब इस बारे डीएसपी कुशलपाल राणा से बात की गई तो उन्होंने कहा की शराब के ठेकेदारों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन करवाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. पुलिस की पीसीआर भी समय-समय पर गश्त करेगी. अगर इसके बावजूद भी कोई नियमों का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि करीब 1 माह से भी अधिक समय से शराब के ठेके बंद थे. इसके साथ ही गृह मंत्री अनिल विज ने भी ठेकेदारों को नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है, लेकिन बावजूद इसके लोगों ने लॉकडाउन के नियमों को ही ठेंगा दिखा दिया.

ये भी जानें-गुरुग्राम में लगी शराब प्रेमियों की लंबी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खरीदी शराब

दिल्ली में मंगलवार से ही शराब की बिक्री शुरू हो गई. शराब पीने वाले बेसब्री के साथ हरियाणा सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे थे. मंगलवार शाम कैबिनेट बैठक खत्म होते ही सरकार ने ठेके खोलने निर्देश दे दिए और रात से ही शराब पीने वाले रोमांचित होने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details