यमुनानगर: कोहरा एक बार फिर वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. बुधवार को घने कोहरे के चलते यमुनानगर में उत्तर प्रदेश और पंजाब की रोडवेज बसों सहित चार वाहन आपस में भिड गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ही बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
बतााया जा रहा है कि ये सड़क हादसा यमुनानगर के नेश्नल हाईवे पर स्थित तिगरा गांव के पास हुआ है. यहा पंजाब रोडवेज की बस एक ट्रक के पीछे जा रही थी कि अचानक ट्रक की ब्रेक लगते ही पंजाब रोडवेज की बस उसमें टकरा गई. जिसके बाद जैसे ही बस से सवारियां बाहर निकलने लगी तभी पीछे से आ रही उत्तर प्रदेश की रोडवेज की बस पंजाब रोडवेज में जा टकराई.