यमुनानगर: रामपुरा कॉलोनी में बने रामपुरा हनुमान मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर जब शराब का ठेका खुला तो मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ बजरंग दल के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. इस दौरान शराब के ठेकेदारों से भी लोगों की बहस हुई. लोगों ने सड़क पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा दिया. जाम की सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.
मंदिर के पुजारी पंडित शारदा प्रसाद मिश्र ने बताया कि मंदिर से महज कुछ ही दूरी पर ये शराब का ठेका खोला जा रहा है, जो कि नियमों के विरुद्ध है. इसको लेकर वे लोग मेयर मदन चौहान से भी मिले थे. यहां से ये ठेका बंद हो. इसी के विरोध स्वरूप स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और मांग की है कि ये ठेका यहां से बंद किया जाए. ठेका यहां पर खोलना आस्था पर प्रहार है.