हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: रादौर में उड़ाई जा रही प्रशासन के आदेशों की धज्जियां - रादौर में नही की जा रही सामाजिक दूरी बरकरार

रादौर में सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उडाई जा रही हैं. प्रशासन के बार-बार कहने के बाद भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बैंको के बाहर लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है.

People are not following social distance in Radaur during lockdown
लॉकडाउन: रादौर में उड़ाई जा रही प्रशासन के आदेशों की धज्जियां

By

Published : Apr 9, 2020, 11:29 AM IST

यमुनानगर: देश और प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लेकिन इस आपदा के दौर में भी कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. उन्हें ना तो पुलिस प्रशासन का डर है और ना ही कोरोना का. जिसके चलते वो सरकार और प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने पर लगे हुए हैं. वहीं रादौर एसडीएम ने लोगों को चेतावनी देते हुए साफ कह दिया है. सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन नही करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रदेशभर में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार ने कुछ जगह धारा 144 लगाई हुई है. वहीं लोगों को सामाजिक दूरी बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद भी कुछ लोग सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहें हैं. बताया जा रहा है कि बैंकों के लोग सामाजिक दूरी का बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहें हैं. ऐसे लोगो के खिलाफ अब प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है.

रादौर एसडीएम पूजा चांवरिया ने बताया कि कोरोना के कहर को देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लगाई गई. साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी बनाने के बार बार निर्देश दिए जा रहे है. लेकिन कुछ जगह लोगों द्वरा सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. उन्होंने बताया कि बैंकों के बाहर लोग सामाजिक दूरी का पालना नही कर रहें हैं. ऐसी जानकारी मिल रही है. अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःविदेशी जमाती बने हरियाणा में कोरोना के 'सुपर स्प्रेडर', मेवात बना केन्द्र, पढ़िए ईटीवी भारत की पड़ताल

लॉकडाउन के दौरान लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहें हैं. वहीं पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. साथ ही पुलिस प्रशासन लोगों को कोरोना के बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाने और लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर ना निकलने के लिए अपील कर रहें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details