यमुनानगर: गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन ऑफिस में रजिस्ट्रेशन करवाने आ रहे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई-कई महीने बीत जाने के बावजूद लोगों की गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे. जिसके चलते वाहन मालिकों को वाहन चलाने में काफी समस्याएं आ रही हैं. इन समस्याओं के चलते वाहन मालिकों ने एसडीएम ऑफिस के पास हंगामा खड़ा कर दिया इसके बाद सीटीएम ने उन्हें बुलाकर आश्वासन दिया.
हरियाणा में जहां इन दिनों आरसी स्कैम की जांच चल रही है तो वही यमुनानगर में इन दिनों नई और पुरानी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में काफी समस्या आ रही है. एसडीएम ऑफिस के बाहर बुधवार को काफी संख्या में लोग इकट्ठे हुए. नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंच रहे लोगों ने बताया कि उन्हें यहां चक्कर काट-काटकर महीने भर चुके हैं लेकिन आए दिन उन्हें एक नई तारीख दे दी जाती है. वह जब वे दी गई तारीख पर यहां पहुंचते हैं तो उनके हाथ फिर पर निराशा लगती है. दूसरी तरफ गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन ना होने की वजह से जब वाहन मालिक सफर करते हैं तो उनका चालान काट दिया जाता है. तो कभी गाड़ी इंपाउंड कर दी जाती है.