हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए महीनों से चक्कर काट रहे लोगों ने किया हंगामा - yamunanagar news

यमुनानगर में नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोग ऑफिस के चक्कर काटकर परेशान हैं. महीनों से उनकी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है.

यमुनानगर वाहन रजिस्ट्रेशन समस्या
यमुनानगर वाहन रजिस्ट्रेशन समस्या

By

Published : Feb 24, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 12:26 PM IST

यमुनानगर: गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन ऑफिस में रजिस्ट्रेशन करवाने आ रहे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई-कई महीने बीत जाने के बावजूद लोगों की गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे. जिसके चलते वाहन मालिकों को वाहन चलाने में काफी समस्याएं आ रही हैं. इन समस्याओं के चलते वाहन मालिकों ने एसडीएम ऑफिस के पास हंगामा खड़ा कर दिया इसके बाद सीटीएम ने उन्हें बुलाकर आश्वासन दिया.

यमुनानगर: गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए महीनों से चक्कर काट रहे लोगों ने किया हंगामा
ये भी पढ़ें-मजदूर अधिकार कार्यकर्ता नौदीप कौर को नहीं मिली जमानत, 26 फरवरी को अगली सुनवाई


हरियाणा में जहां इन दिनों आरसी स्कैम की जांच चल रही है तो वही यमुनानगर में इन दिनों नई और पुरानी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में काफी समस्या आ रही है. एसडीएम ऑफिस के बाहर बुधवार को काफी संख्या में लोग इकट्ठे हुए. नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंच रहे लोगों ने बताया कि उन्हें यहां चक्कर काट-काटकर महीने भर चुके हैं लेकिन आए दिन उन्हें एक नई तारीख दे दी जाती है. वह जब वे दी गई तारीख पर यहां पहुंचते हैं तो उनके हाथ फिर पर निराशा लगती है. दूसरी तरफ गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन ना होने की वजह से जब वाहन मालिक सफर करते हैं तो उनका चालान काट दिया जाता है. तो कभी गाड़ी इंपाउंड कर दी जाती है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 106 नई पंचायतों का गठन, यहां देखें पूरी लिस्ट

दरअसल हाल ही में जगाधरी एसडीएम का तबादला हुआ था. जिसके बाद रादौर के एसडीएम को यहां का एडिशनल चार्ज दिया हुआ है. ऐसा नहीं है कि यह लाइन लगने की समस्या नई है यह हालात करीब 1 महीने से हैं. यहां इकट्ठा हुए लोगों ने जब हंगामा किया तो सीटीएम ने इन लोगों को जल्द ही इनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. फिलहाल देखना होगा आखिर कब गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की समस्या हल हो पाएगी

ये भी पढ़ें-पटाखा फैक्ट्री में ब्लाट मामला: 100 प्रतिशत झुलसे 4 मजदूरों में से 3 की मौत

Last Updated : Mar 2, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details