हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुशासन दिवस पर सीएम के संबोधन के दौरान सोते रहे अधिकारी, कुछ मोबाइल में रहे व्यस्त - सुशासन दिवस कार्यक्रम अधिकारी सोए

सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय समारोह से प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित किया. लेकिन इन कार्यक्रमों में मौजूद अधिकारी इस दौरान सोते हुए नजर आए.

officials sleeping manohar lal program
officials sleeping manohar lal program

By

Published : Dec 25, 2019, 10:23 PM IST

यमुनानगर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सुशासन दिवस के अवसर पर किए गए संबोधन कार्यक्रम की वीडियो कांफ्रेंसिंग यमुनानगर में भी आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम में जिले के सभी आधिकारी मौजूद थे. वहीं इस दौरान सोते हुए नजर आए.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल जब गुरुग्राम से सुशासन संबंधी घोषणाएं कर रहे थे तब सभागार में बैठे कई अधिकारी निंद्रा अवस्था में थे तो कुछ मोबाइल में लगकर अपना समय बिता कर रहे थे. ऐसा लग रहा था जैसे सीएम के संबोधन को लेकर कोई गंभीर ही नहीं था.

यमुनानगर में सुशासन दिवस पर सीएम के संबोधन के दौरान सोते रहे अधिकारी, कुछ मोबाइल में रहे व्यस्त.

ये भी पढ़ेंः झज्जर: लाखों का बिजली बिल देख छूटा ग्रामीणों का पसीना, विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम से सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा प्रदेश के मतदाताओं से सीधा सम्पर्क किया और सरकार की नीतियों के सम्बन्ध में सभी को सम्बोधित किया.

इस दौरान दुःख का विषय ये रहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की बात कर रहे थे और निर्णय ले रहे थे. वहीं दूसरी तरफ सभागार में सोते रहे और कुछ लोग मोबाइल में व्यस्त रहे. ऐसा लग रहा था मानो ये कार्यक्रम मात्र औपचारिकता के लिए था.

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा था. लेकिन जैसी तस्वीरें कार्यक्रम के दौरान यमुनानगर से सामने आई उन्हें देखकर तो यही लगा कि जैसे ये कार्यक्रम रखकर मात्र समय और पैसों की बर्बादी की गई हो.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियां पूरी, 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details