हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मार्च में हांसी में आयोजित होगी शूरसैनी की जयंती, लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद - महाराजा शूरसैनी जयंती रादौर

आगामी फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह या मार्च की शुरूआत में हिसार के हांसी में महाराजा शूरसैनी की जयंती मनाए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

pawan saini visits the villages about the birth anniversary of shursaini
शूरसैनी की जंयती को लेकर पवन सैनी कर रहे गांवों का दौरा

By

Published : Dec 23, 2019, 1:34 PM IST

यमुनानगर:हांसी में आयोजित होने वाले शूरसैनी की जयंती पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर लाडवा के पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी ने रादौर के कई गांवों में जाकर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.

महापुरुषों की जंयती पर कार्यक्रम का आयोजन
रादौर में इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पवन सैनी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग और समाज के लोगों व उस समाज से जुड़े संतों और महापुरुषों को पूरा सम्मान दिया है और इसलिए सरकार प्रदेश स्तर पर महापुरुषों की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन भी करती हैं ताकि आज का युवा वर्ग उनके बारे में जान सके.

शूरसैनी की जंयती को लेकर पवन सैनी कर रहे गांवों का दौरा

हांसी में महाराज शूरसैनी की जयंती
इसी कड़ी में आगामी फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह या मार्च की शुरूआत में हिसार के हांसी में महाराजा शूरसैनी की जयंती मनाएं जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा की कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में सैनी समाज से जुड़े लोग अपनी भागीदारी निभाने के लिए वहां पहुंचेंगे.

वहीं उन्होंने कहा कि इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है और समाज से जुड़े लोगों को जिम्मेदारियां भी सौंपी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: 'यूनिटी ऑफ इंडिया' रखी गई चंडीगढ़ कार्निवल की थीम, युवाओं ने कहा- देश नहीं है यूनाइट

ABOUT THE AUTHOR

...view details