यमुना नगरः अलाहर गांव निवासी रमेश कुमार ने सीएम विंडो पर भेजी शिकायत में कहा है कि वे दो भाई हैं और उनके पिता की वर्ष 2005 में मौत हो गई थी. जिसकी विरासत का इंतकाल दर्ज करवाने के लिए नियमानुसार उन्होंने हलका पटवारी को दस्तावेज दिए थे, लेकिन उस समय हलका पटवारी ने उन्हें विरासत का इंतकाल दर्ज करने के नाम पर 10 हजार रुपए मांगे थे, लेकिन उसने 9 हजार दिए थे.
रमेश के पटवारी पर आरोप
रमेश का आरोप है कि हलका पटवारी ने उनके पिता की विरासत का इंतकाल राजस्व रिकॉर्ड में ठीक दर्ज नहीं किया और आधा-अधूरा दर्ज किया है. उसे इस बात का पता तब चला जब वो अपनी जमीन को अपने बेटे के नाम करवाने लगा. पता चलने पर उसने हलका पटवारी से बात की तो अब फिर हलका पटवारी ने उनकी भूमि का विवरण राजस्व रिकॉर्ड में ठीक करवाने के लिए पहले तो आना-कानी की और उसके चक्कर कटवाए लेकिन अब उसने उसे धमकाया कि अगर उसके खिलाफ कार्रवाई की तो वह उलटा उसे ही किसी झूठे केस में फंसा देगा.