यमुनानगर: करीब 15 दिन पहले हरियाणा सरकार की ओर से कई जिलों के लिए बस सेवा शुरू की गई थी. जिसके टिकट ऑनलाइन ही बुक किए जा रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग होने की वजह ये यात्रियों का भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. टिकट कैंसिल होने पर यात्रियों के फोन पर कोई नोटिफिकेशन नहीं आ रहा है.
यमुनानगर से पंचकूला के लिए भी बसें चलाई जा रही हैं, जिसकी बुकिंग ऑनलाइन ही की जा रही है. सोमवार को भी यमुनानगर से पंचकूला सुबह 8 बजे बस जानी थी. जिसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन किए गए थे, लेकिन यात्री जब बस स्टैंड पहुंचे तो उन्हें पता चला की यात्री कम होने की वजह से बस कैंसिल कर दी गई है.
ऑनलाइन बस चलने से यात्रियों को हो रही भारी परेशानी यमुनानगर से पंचकूला जाने वाले यात्रियों ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन टिकट कराई थी, लेकिन जब टिकट कैंसिल की गई तो उन्हें कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला. जब वो बस स्टैंड पहुंचे तो उन्हें बस कैंसिल होने की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि वो सुबह से यहां बैठे हैं, अगली बस कब चलेगी उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़िए:तकरार: हरियाणा ने खोले बॉर्डर तो दिल्ली ने किए सील
बता दें कि 14 मई से हरियाणा के कुछ जिलों में बस सेवा शुरू की गई थी. बस का टिकट ऑनलाइनट बुकिंग के जरिए ही मिल रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बस में 30 यात्रियों से ज्यादा नहीं बैठाया जा रहा है, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.