हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

parking problem in yamunanagar: यमुनानगर में पार्किंग की समस्या, दुकानदारों से लेकर आमजन तक परेशान

यमुनानगर में वाहनों की पार्किंग की स्थाई व्यवस्था ना होने से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा (traffic jam problem in yamunanagar) है. लंबे समय से चली आ रही इस समस्या पर जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

parking problem in yamunanagar
यमुनानगर में पार्किंग की समस्या, दुकानदारों से लेकर आमजन तक परेशान

By

Published : Aug 4, 2022, 7:18 AM IST

यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर मेंट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा (traffic jam problem in yamunanagar) है. शहर के अधिकतर इलाकों में बीच सड़क पर वाहन पार्किंग गंभीर समस्या बन गई है. हालांकि कई जगहों पर सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है ताकि वाहन चालक को परेशानी ना हो लेकिन ये बढ़ती ही जा रही है. वहीं नगर निमग की ओर से पार्किंग की समस्या को जल्द सुलझाने को लेकर बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं लेकिन ये दावे धरातल पर हवा हवाई नजर आते हैं.

यमुनानगर के रेलवे रोड पर हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. यहां दुपहिया और चौपहिया वाहन सड़कों पर ही खड़े रहते हैं जिससे आए दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण सड़क पर चल रहा व्यवसाय है. इसकी वजह से जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. रास्ते में खड़े वाहन के बीच आम आदमी कि सी तरह बचकर निकलने को मजबूर है.

यही हाल बाजारों का भी है. स्टेशन चौक से लेकर प्यारा चौक तक वाहन सड़कों के दोनों किनारे बेतरतीब वाहन खड़े रहते हैं जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती है. लोगों के साथ यहां कई बार यहां हादसे हो चुके हैं. इसके बाद भी हाईवे पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा वाहनों को सड़क से अलग नहीं हटाया जाता है. इनमें ऐसे भी वाहन खड़े रहते हैं जिनके वाहन के इंडिकेटर व ब्रेक बत्ती तक नहीं जली होती है.

वहीं दूसरी ओर जब इन रास्तों से गुजरने वाले राहगीरों से बात की गई तो उनका कहना है कि यहां पार्किंग की स्थाई व्यवस्था ना होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आए दिन जाम की समस्या से परेशानी झेलनी पड़ती है. इसके अलावा जब सड़क किनारे गाड़ियां खड़े करने वाले लोगों से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे क्या कर सकते हैं. यहां के दुकान मालिक उन्हें अपनी दुकान के आगे गाड़ियां खड़ी नहीं करने देते क्योंकि उनका व्यापार प्रभावित होता है. पार्किंग की सुविधा कहीं है नहीं मजबूरन उन्हें सड़कों पर गाड़ी करनी पड़ती है.

शहर में पार्किंग की समस्या को लेकर जब नगर निगम यमुनानगर (Municipal Corporation Yamunanagar) के मेयर मदन चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वास्तव में शहर के अंदर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. अभी तो मार्किंग कर रहे हैं. हरियाणा सरकार एक स्लोगन भी देखा होगा. जहां हम बैठे हैं अभी तो नहीं लेकिन हमारी फर्दर योजना है कि ऐसी ऐसी जगहों पर हम पार्किंग भी बनाए और मार्केट भी बनाएं. पूरा हमारे ध्यान में है. इस तरफ हम बड़े शिद्दत से लग रहे हैं. फिलहाल तो हम पार्किंग के मार्किंग करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्किंग समस्या के पीछे अतिक्रमण भी एक बड़ी वजह है. जल्द ही शहर के सभी मेन रोड से अतिक्रमण को हटवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details