हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वार्षिक स्कूल फीस पर घमासान जारी, यमुनानगर में अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन - यमुनानगर अभिभावक शिक्षा मंत्री ज्ञापन

यमुनानगर में प्राइवेट स्कूलों द्वारा मांगी जा रही वार्षिक फीस के विरोध में अभिभावक जगाधरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के सामने इकट्ठा हुए. यहां से पैदल मार्च निकालते हुए शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचकर, जहां उन्हें अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

parents protest annual school fees  yamunanagar
यमुनानगर में अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 13, 2021, 4:40 PM IST

यमुनानगर:कोरोना की वजह से शिक्षा का सेशन 2020-21 काफी प्रभावित रहा. इस दौरान बच्चों को स्कूल में ना बुलाकर उन्हें ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया गया. वहीं इस दौरान अभिभावकों को हाई कोर्ट से राहत मिली थी कि स्कूल अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकते हैं, लेकिन इसके बाद प्राइवेट स्कूल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. जहां से उन्हें कुछ चार्जेस लेने की परमिशन मिल गई और अब स्कूल वार्षिक फीस की मांग कर रहे हैं. जिसके विरोध में रोजाना अभिभावक प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसी कड़ी में मंगलवार को यमुनानगर में सैकड़ों अभिभावक जगाधरी में इकट्ठा हुए और पैदल मार्च निकालते हुए शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे. उन्होंने मांग उठाई कि एनुअल फीस मांगने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और नए सेशन के दौरान जो फीस बढ़ोतरी की गई है, वो नियमों के मुताबिक नहीं है जिसके चलते वो शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे हैं.

यमुनानगर में अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़िए:अगर प्राइवेट स्कूल संचालकों ने हरियाणा में बंद नहीं रखे स्कूल तो होगी ये कार्रवाई

वहीं सरकार के आदेशों के खिलाफ जाकर स्कूल खोलने के बारे में शिक्षा मंत्री ने कहा कि यदि कोई प्राइवेट स्कूल सरकार के आदेशों की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details