यमुनानगर:कोरोना की वजह से शिक्षा का सेशन 2020-21 काफी प्रभावित रहा. इस दौरान बच्चों को स्कूल में ना बुलाकर उन्हें ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया गया. वहीं इस दौरान अभिभावकों को हाई कोर्ट से राहत मिली थी कि स्कूल अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकते हैं, लेकिन इसके बाद प्राइवेट स्कूल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. जहां से उन्हें कुछ चार्जेस लेने की परमिशन मिल गई और अब स्कूल वार्षिक फीस की मांग कर रहे हैं. जिसके विरोध में रोजाना अभिभावक प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसी कड़ी में मंगलवार को यमुनानगर में सैकड़ों अभिभावक जगाधरी में इकट्ठा हुए और पैदल मार्च निकालते हुए शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे. उन्होंने मांग उठाई कि एनुअल फीस मांगने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और नए सेशन के दौरान जो फीस बढ़ोतरी की गई है, वो नियमों के मुताबिक नहीं है जिसके चलते वो शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे हैं.